रामगढ़: रामगढ़/छोटी रणबहियार में महिलाओं ने एक साथ सूर्य उपासना का महापर्व डोरा मनाया
Ramgarh, Dumka | Nov 30, 2025 रामगढ़/प्रखंड के छोटीरणबहियार में रविवार 1:00 पीएम को सामूहिक रूप से सुर्य उपासना महापर्व डोरा बड़े ही भक्ति भाव तथा श्रद्धा के रूप में मनाया गया यहां बता दें की डोरा पर्व में भगवान सूर्य की उपासना किया जाता है महिलाएं निश्चित एक ही जगह पर सम्मिलित होकर सामुहिक रुप से भगवान सूर्य की आराधना कर डोरा पर्व मानती हैं।