बांका: तारा मंदिर परिसर, ओढ़नी नदी तट के किनारे भास्कर महोत्सव का आयोजन
Banka, Banka | Oct 27, 2025 बांका शहर के तारा मंदिर परिसर ओढ़नी नदी तट किनारे सोमवार की शाम 4:00 बजे भास्कर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छठी मैया के गीत से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बांका एडीएम अजीत कुमार, एसडीएम राजकुमार, सहित अन्यअधिकारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। स्थानीय कलाकारों ने छठी मैया के गीत गाए।