मुरादाबाद: बीच सड़क पर दबंगों की गुंडागर्दी, युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में सोमवार रात दर्जनभर दबंगों ने एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो मंगलवार सुबह 10:00 बजे वायरल हुआ है। बीच-बचाव करने वालों को भी लाठियों से पीटा गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।