सामरी कुसमी: सामरी कुसमी में देर रात चोर ने पिकअप वाहन को पुलिस की गाड़ी समझकर चोरी का माल छोड़कर भागा, चोरों की तलाश जारी
सामरी कुसमी : मामला कुसमी थानाक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 का है जहां देर रात तकरीबन 3:30 बजे हुसैन परिसर में संचालित सफिया फैशन ड्रेसेस नामक कपड़ा दुकान के शटर का ताला आरी ब्लेड से काटकर चोरों ने सूटकेस, ट्रॉली बैग एवं एयर बैग, लाखों रुपए के कपड़े भरकर तथा काउंटर में रखे 45 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए, चोरी करने वालों में से एक चोर सभी कपड़ों को ठेला में