भोजपुरी व अंगिका के गायक कलाकार सुनील छैला बिहारी रविवार शाम 5:30 बजे देवघर से मधुपुर जाने के दौरान सारठ चौक पर रुके तो, प्रशंसकों ने घेर लिया व सेल्फी लेने की होड़ से रोड जाम का नज़ारा हो गया। वहीं समाजसेवी कौशल राय के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया। छैला बिहारी ने कहा वो बाबाधाम व सारठ को नहीं भूल सकते। बाबाधाम पर गाए गीत गुनगुनाते तस्वीरें खिंचवाए