जखनिया: सपा मुखिया अखिलेश यादव का गाजीपुर दौरा, वर-वधू को देंगे आशीर्वाद और नेताओं से करेंगे मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल यानी 30 अक्टूबर को गाजीपुर दौरे पर रहेंगे। जिले में उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर रामपुर मांझा स्थित रंगजी महाविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेगा।जहां से 12 बजकर 20 मिनट पर अखिलेश यादव, सैदपुर से सपा विधायक अंकित भारती के आवास पर पहुँचेंगे।