भांडेर: तिगरा खिरिया गांव में मामूली विवाद पर 2 पक्षों में झगड़ा, भांडेर पुलिस ने समझाकर कराया समझौता
Bhander, Datia | Nov 25, 2025 भांडेर थाना क्षेत्र के तिगरा खिरिया गांवमें मंगलवार को वंशकार समाज और रजक समाज के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। घटना के बाद दोनों पक्ष मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे भांडेर थाने पहुँचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलते ही भांडेर थाना प्रभारी कोमल परिहार ने दोनों पक्षों को बुलाकर विस्तृत रूप से बातचीत की।