हरिद्वार: रौशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, SSP परमेंद्र डोबाल ने आलाधिकारियों के साथ किया पूजन
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर रौशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में SSP परमेंद्र डोबाल ने भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच यहां आलाधिकारी भी शस्त्रों की पूजा करते नजर आए। SSP परमेंद्र डोबाल ने इस मौके पर सभी के जीवन में सुख समृद्धि और मंगल की कामना की। इस मौके पर मिष्ठान्न वितरण भी किया गया।