प्रतापगढ़: नीमच नाके का चौराहा बना 'भील आदिवासी नंदलाल जी डिंडोर चौराहा', आदिवासी समाज ने लगाया बोर्ड
प्रतापगढ़। पूर्व जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए नीमच नाके पर चौराहे का नामकरण कर “भील आदिवासी नंदलाल जी डिंडोर चौराहा” बोर्ड लगाया गया। यह बोर्ड सभी आदिवासी परिवारों के सहयोग से लगाया गया है।आदिवासी समाजजनों ने बताया कि पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का जीवन आदिवासी समाज और आमजन की सेवा के लिए समर्पित रहा।