बुधवार शाम 7 बजे देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह दांगी ने बताया कि नागटोरिया पर 10 दिस को 75 वर्षीय रम्मू अहिरवार की पैर से गला दबाकर हत्या की थी,लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर आरोपी भांजे नरेंद्र अहिरवार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश की जा रही है,दरअसल शराब को पैसे न देने पर माँ से की मारपीट फिर मामा की हत्या की थी।