बेतिया के भंगहा से लाखों के गांजा सहित तस्कर धराया,बाइक भी जप्त। लाखों रुपये के गांजा सहित तस्कर को भंगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मौके से तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जप्त किया गया।यह कारवाई शनिवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव से की गयी है।भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम सूचना मिली थी।