हल्द्वानी: हल्द्वानी के काठगोदाम में कलसिया नाला आया उफान पर, एसडीएम राहुल शाह ने 9 घरों को कराया खाली
हल्द्वानी के काठगोदाम में कलसिया नाला आया उफान पर,एसडीएम राहुल शाह ने 9 घरों को खाली कराया।एसडीएम राहुल शाह ने बताया पहाड़ पर हो रही बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया था, ऐसे में किनारे पर बसे 9 घरों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है, सभी को प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविर में भेजा गया है बरसात को लेकर प्रशासन अलर्ट रहने में साथ ही नजर बने हुए हैं।