निचलौल: कैमी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 लोग हुए घायल
कोठीभार थानाक्षेत्र के कैमी गांव में बीती रात रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सिसवा पहुंचाया, जहां से पांच गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है, तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।