धमधा: धमधा ब्लॉक के परोड़ा गांव में बड़ा हादसा टला, ट्रॉली में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू
Dhamdha, Durg | Nov 26, 2025 धमधा ब्लॉक के परोड़ा गांव में बड़ा हादसा टला, ट्रॉली में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू,दरअसल बुधवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह धमधा ब्लॉक के परोड़ा गांव में ट्रॉली का पैरा निचली बिजली सर्विस लाइन से टकराने पर आग लग गई। चालक गोविंद साहू ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रॉली मुख्य मार्ग पर रोककर पारा खाली कराया।