स्पीति: कोकसर कोमिक व शिंकुला सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, कई सड़क मार्ग हुए अवरुद्ध
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति के ऊंचाई वाले रिहायशी इलाकों में बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। धाैलाधार सहित चंबा की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। किन्नौर के ऊपरी इलाके बर्फ की मोटी सफेद चादर से ढक गए हैं। भारत-तिब्बत सीमा से सटे प्रसिद्ध पर्यटन स्थाल छितकुल गांव में ढाई से तीन इंच बर्फबारी हुई है।