नागदा: मंडी एवं बिरलाग्राम पुलिस का संयुक्त आयोजन, तीन किमी लंबी दौड़ में राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया
Nagda, Ujjain | Nov 1, 2025 नागदा में देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शुक्रवार की सुबह बीमा अस्पताल से कृषि उपज मंडी तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया। शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रजल्वन कर विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, एसडीएम रंजना पाटीदार, सीएसपसी विक्रम अहिरवार ने किया।