इमामगंज प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बिराज से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जब एक आहर पर ठीकेदार जेसीबी लेकर काम करवाने पहुंचे तो स्थानीय ग्रामीणों ने उस काम को रोकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस भूमि का सरकार हमलोगों को पूर्व में परवान दे चुकी है। फिर इसमें सरकार ने कैसे डैम बनाने का टेंडर कर दिया। यज़ लेकर ग्रामीणों ने तत्काल काम को बन्द कराते हुए ज