मंडी: किचड़ में फंसे उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, नंगे पांव पहुंचे प्रभावित क्षेत्र हाड़ाबोई
Mandi, Mandi | Sep 16, 2025 मंडी जिला में बीती रात हुई भयावह त्रासदी ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डूबो दिया है। देर रात निहरी तहसील की अति दुर्गम पंचायत हाड़ाबोई में हुए भूस्खलन ने तीन मासूम जिंदगियां लील लीं। अंधेरी रात में जब लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक पहाड़ से आया मलबा एक घर पर टूटकर गिर पड़ा। देखते ही देखते घर मलबे में दब गया और पांच लोग इसकी चपेट में आ गए।