नीमच नगर: अक्षय क्रेडिट सोसायटी के पीड़ितों का आठवें दिन भी प्रदर्शन जारी, कलेक्ट्रेट में सहकारिता विभाग की निकाली 'अर्थी'
अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ वर्षों से न्याय की मांग कर रहे पीड़ितों का आंदोलन मंगलवार को आठवें दिन और अधिक उग्र हो गया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में सहकारिता विभाग की सांकेतिक अर्थी निकालकर विभागीय लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के बीच बहस भी देखने को मिली।