पैलानी: जसपुरा थाना पुलिस ने 25,000 का इनामियां अभियुक्त को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में लगी गोली
Pailani, Banda | Nov 9, 2025 पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन मे थाना जसपुरा पुलिस नें 25000 का इनामियां अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस और ₹530 नगद पुलिस नें बरामद किएं हैं। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर मे गोली लगी है। जिसको घायल अवस्था मे पुलिस नें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।