जमुई: जमुई में जर्जर NH-33 पर ई-रिक्शा पलटा, गड्ढे के कारण हुआ हादसा, चालक घायल, बड़ा टला
Jamui, Jamui | Oct 4, 2025 जमुई में जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (NH-33) पर शनिवार 3 बजे एक ई-रिक्शा गड्ढे में फंसकर पलट गया। इस हादसे में रिक्शा चालक को मामूली चोटें आईं। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय रिक्शा में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से रिक्शा को उठाया गया।