ढीमरखेड़ा: टूरिस्ट मेगा सर्किट में शामिल करौंदी की हालत खराब, देखरेख के अभाव में बदहाल हुए स्मारक
कटनी जिले में स्थित करौंदी गांव जिसे भारत का भौगोलिक केंद्र बिंदु होने का गौरव प्राप्त है वर्तमान में सरकारी उपेक्षा का शिकार है। विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों के बीच और कर्क रेखा पर स्थित यह स्थल अब बदहाली का सामना कर रहा है।करौंदी गांव उमरिया पान से मात्र 5 कि.मी.दूर स्थित है।