सुनेल: कुंडला प्रताप का बायपास मार्ग बारिश से हुआ क्षतिग्रस्त,आवागमन प्रभावित#Jansamasya
Sunel, Jhalawar | Oct 31, 2025 कुंडला प्रताप गांव का बाईपास मार्ग बरसात के पानी से खराब हो गया है।ग्रामीण पिंटू पाटीदार,अनिल,लखन आदि ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया है कि कादर नगर व मगीसपुर की ओर जाने वाला बाईपास मार्ग पूरी तरह से खराब हो रहा है।जिस पर से गुजरना आमजन व वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबक बना हुआ है।ग्रामीणों ने बायपास मार्ग पर ग्रेवल डलवाने की मांग की है।