दरभंगा: दरभंगा में महापौर अंजूम आरा ने मिथिला टेक्निकल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया
दरभंगा के इमामबाड़ी स्थित बाबा ज्वेलर्स के बगल मे रविवार की शाम 5 बजे मिथिला टेक्निकल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट का महापौर अंजुम आरा, उमेश सहनी, उप महापौर नाजिया हसन एवं डॉ. रितेश कमल, वार्ड 36 की पार्षद फ़िरदौस जहाँ ने फीता काटकर उदघाटन किया। महापौर अंजुम आरा ने बताया यह बहुत ही खुशी की बात है। इससे यहां बेरोजगारी दूर होगी और रोजगार युवाओं को मिलेंगे।