सिमरिया: शिकारपुरा के पास आवारा पशुओं को बचाते समय पलटा डीजल टैंकर, रीवा और सीधी के 3 लोग घायल
Simariya, Panna | Oct 15, 2025 कटनी-अमानगंज रोड पर शिकारपुरा के पास बुधवार देर रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर अचानक आवारा पशु आ जाने से उन्हें बचाने के प्रयास में एक डीजल टैंकर (क्रमांक MP 21 G 3207) अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।