महागामा: ऊर्जा नगर में दुर्गा पूजा मेले का शुभारंभ, तारा माची का हुआ उद्घाटन
Mahagama, Godda | Sep 28, 2025 दुर्गा पूजा मेला समिति ऊर्जा नगर के तत्वावधान में मेला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तारा माची के विधिवत नारियल फोड़कर उद्घाटन से हुई। इस अवसर पर मेला समिति के सचिव प्रदीप सिंह, मनीष जायसवाल, रविकांत सिंह, राजेश महतो, डी.एल. लायक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर मेला का आगाज़ किया।उद्घाटन के बाद समिति के पद