हातोद: हातोद क्षेत्र के ग्राम सतलाना से नाबालिग लापता, मामला दर्ज
Hatod, Indore | Oct 10, 2025 हातोद थाना क्षेत्र में फिर एक नाबालिक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है हातोद पुलिस ने शुक्रवार 3:00 बजे बताया कि गुरुवार रात 11 बजे नाबालिक बच्ची की खूबसूरती का मामला उसके पिता की शिकायत पर दर्ज किया है उसका पिता का आरोप है कि उसकी नाबालिक बेटी समय रहते घर नहीं आई आसपास तलाश में पर भी नहीं मिली उन्हें आशंका है कि कोई उसे बहला फूसला कर लेकर गया है