सेवढ़ा: सेवड़ा भिंड रोड पर शॉर्ट सर्किट से बोलोरो में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक, टली बड़ी दुर्घटना
Seondha, Datia | Oct 19, 2025 डीपार थाना अंतर्गत सिंध नदी के उस पार भिंड सेवढ़ा घाटी स्थित।द्वारकाधीश मंदिर के पास 2 ब्जे एक बोलेरो वाहन (MP32 C.0471) में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो पर पूर्व सरपंच की पिलेट लगी है वाहन मे चालक अकेला ही मौजूद था। गाड़ी में अचानक धुआं उठते ही चालक ने गाड़ी से कुदकर अपनी जान बचाई बाल बाल बचा गाड़ी जलकर पूरीतरह नष्ट हुई