चारामा: किलेपार गांव में हुए सनसनीखेज हत्या का खुलासा, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
Charama, Kanker | Nov 10, 2025 चारामा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किलेपार में हुई संतु राम देशमुख (54 वर्ष) की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तत्परता से महज़ 24 घंटे में आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली। 08 नवंबर को ग्राम किलेपार में संतु राम देशमुख की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की सूचना चौकी हल्बा पुलिस को प्राप्त हुई थी।