अटरू कस्बे के नीलकंठ मन्दिर निर्माण समिति सदस्य ललित सुमन ने बताया की लगभग एक हजार वर्ष पुराने नीलकंठ मंदिर का पुनः निर्माण सभी ग्रामवाशियों के सहयोग से उनके ही स्थान पर करवाया जा है अभी मंदिर नीम की खुदाई ही शुरू हुई है जिसमे जलदाय विभाग ने दो बार काम बंद करवा दिया,जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचने पर सभी ग्रामवाशियों ने इकट्ठा होकर पुलिस थाने मे पहुंचे।