महोली: दीक्षित टोला में प्रेमिका के साथ रह रहे प्रेमी की संदिग्ध अवस्था में बिगड़ी हालत, हुई मौत, प्रेमिका पर हत्या का आरोप
Maholi, Sitapur | Oct 13, 2025 जनपद के महोली थाना क्षेत्र के दीक्षित टोला मोहल्ले में प्रेमिका के साथ बीते 6 वर्षों से रह रहे एक प्रेमी के संदिग्ध अवस्था में हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई मामले की जानकारी जब युवक के परिवार वालों को मिली तो परिवार वालों ने प्रेमिका और उसके परिवार पर युवक की हत्या कर देने का गंभीर आरोप लगाया है शिकायत पुलिस से किए जाने पर पोस्टमार्टम कराया गया है।