रोहट: राजस्थान ग्रामीण बैंक, रोहट द्वारा सिक्का वितरण एवं नोट विनिमय मेला आयोजित किया गया
Rohat, Pali | Oct 15, 2025 रोहट राजस्थान ग्रामीण बैंक द्वारा मोबाईल वेन के जरीय गांव-ढाणी में सिक्का वितरण व विनिमय मेले का आयोजन हुुआ। शाखा प्रबंधक राजन श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार राजस्थान ग्रामीण बैंक, रोहट शाखा द्वारा शाखा सेवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मोबाइल वेन के माध्यम से सिक्का वितरण एवं नोट विनिमय मेला आयोजित किया गया।