खालवा: खालवा खार कला सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा हुई संपन्न
Khalwa, Khandwa | Sep 29, 2025 खारकला सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न खालवा। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खारकला की वार्षिक साधारण सभा सोमवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बाबूलाल सेजगाया ने की। सभा का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके उपरांत अतिथियों एवं कृषकों का स्वागत समिति कर्मचारियों द्वार