कानपुर: गंगा बैराज पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को औरा कार ने उड़ाया, तीन गंभीर रूप से घायल, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
कोहना के गंगा बैराज पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। भागने के प्रयास में औरा कार चालक ने बैरिकेडिंग तोड़ी। जेसीपी आशुतोष कुमार ने मंगलवार रात 11:00 बजे बताया घटना शाम 6:30 बजे के करीब की है घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की तलाश की जा रही है।