नीमराना: नीमराना में किन्नर मधु शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर की कराई परेड, लंगड़ाते हुए आरोपी को आमजन ने देखा
किन्नर मधु हत्याकांड : शूटर पवन गुर्जर की कस्बे में कराई गई परेड, भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच आमजन ने देखा आरोपी को #नीमराणा। गुरुवार शाम को नीमराणा थाना पुलिस ने मधु किन्नर हत्याकांड के मुख्य शूटर पवन गुर्जर की कस्बे में परेड कराई। यह परेड कृष्ण टावर से शुरू होकर पुरानी अस्पताल तक मुख्य सड़क पर करवाई गई, जिसमें आरोपी को पैदल चलाकर आमजन को दिखाया गया।