हनुमना: हनुमना तहसील क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
Hanumana, Rewa | Nov 27, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित धान उपार्जन केदो के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।कलेक्टर कार्यालय द्वारा नोडल अधिकारियों की सूची जारी की गई है जिसमे हनुमना क्रमांक-1 तथा हनुमना क्रमांक-2 में सत्यम त्रिपाठी सेवा सहकारी समिति कैलाशपुर एवं मुनिहाई में कैलाश मेढ़ा बन्ना में दीपिका मीना मिसिरगावं में प्रियंका मिश्रा सहित सभी जगह नियुक्त किये गये।