बरेली के थाना किला क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सट्टा खिला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किला पुल के नीचे दबिश दी और मौके से युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से सट्टे की पर्चियां और 120 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने गलती स्वीकार की। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर युवक को हिरासत में ले लिया है।