बड़गांव: सियालपुरा क्षेत्र से अज्ञात बदमाश ने युवक की बाइक चोरी की, सूखेर थाने में मामला दर्ज
सियालपुरा क्षेत्र से अज्ञात बदमाश ने युवक की बाइक चोरी की , सूखेर थाने में मामला दर्ज सियालपुरा में सोरन सिंह की बाइक चोरी हो गई। सूखेर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।