ओबरा: ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव में एक घर में दिखा जहरीला कोबरा सांप, स्नेक कैचर ने सांप को सुरक्षित पकड़ा
Obra, Sonbhadra | May 19, 2025 ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली गांव में अचानक से सोमवार की सुबह एक मकान में एक जहरीला सांप घुस गया सांप की पहचान कोबरा सांप के रूप में हुई वहीं घटना को देख पूरा परिवार डर गया और घर के बाहर निकल गया लोगों ने जब परिजनों की आवाज सुनी तो तत्काल मामले की जानकारी इसने कैचर को दिमाग के पर पहुंचे स्नेक कैचर ने सांप का किया रेस्क्यू, सभी लोग सुरक्षित