मुज़फ्फरनगर: फायरिंग की रील बनाना पड़ा भारी, दो सगे भाई लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने पर हुए गिरफ्तार, फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल
मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दो सगे भाइयों को सोशल मीडिया पर रील बनाना भारी पड़ गया। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया।दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी हेमंत और देव चौधरी ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रील वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी।