सारंगपुर: संडावता में नवदुर्गा झांकी में लगे 'लव जिहाद' के बैनर, महिलाओं को बचने का दिया संदेश
शारदीय नवरात्रि पर संडावता में नवदुर्गा की आकर्षक झांकी बनाई गई जिसमें सामाजिक मुद्दों के साथ लव जिहाद को केंद्रित मानते हुए झांकी बनाई गई ।जिसमें लव जिहाद से बचने पोस्टर और बैनर लगाए और महिलाओं बेटियों को बचने सावधान रहने को कहा।शुक्रवार को रात 8:00 बजे झांकी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।