नाथद्वारा: राजसमंद: नाथद्वारा में पारंपरिक गौ क्रीड़ा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, गलियों में गूंजा 'गोवर्धनधारी' का जयकारा
श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में आज पारंपरिक गौ क्रीड़ा महोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ आयोजित हुआ। मंदिर की परिक्रमा के बाद गलियों में शुरू हुई गौ क्रीड़ा देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन से पहले गलियों में बांस की लकड़ियों से बैरिकेडिंग कर व्यवस्था की गई, वहीं बीच में ग्वालों और गायों की क्रीड़ा के लिए खुला स्थान छोड़ा गया।