दाउदनगर: अनुमंडल कार्यालय में गोह विधानसभा क्षेत्र से 4 और ओबरा विधानसभा क्षेत्र से 3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चली। इस दौरान गोह विधानसभा क्षेत्र से चार और ओबरा विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध रहा।