सुजानगढ़: सुजानगढ़ पुलिस ने 5 लाख के ईनामी गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के गांव बोबासर बिदावतान स्थित घर एवं खेत पर दी दबिश
सुजानगढ़।सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम बॉस एवं सदर थाने के सीआई पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस द्वारा पांच लाख रूपए के ईनामी गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के बोबासर बिदावतन स्थित घर और खेत पर दबिश दी गई। इस दौरान सुजानगढ़ कोतवाली, सुजानगढ़ सदर और सालासर थाने का जाप्ता तैनात रहा। इस मौके पर 50 पुरुष, 10 महिला कांस्टेबल तैनात रहे।