बाबूबरही: बाबूबरही विधानसभा-34 से दो प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर बाबूबरही विधानसभा-34 से दो प्रत्याशियों ने मंगलवार को डीसीएलआर कार्यालय परिसर में एनआर कटाया है। वहीं एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। यह जानकारी डीसीएलआर कार्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारी ने मंगलवार संध्या 4:00 बजे दिया है।