हरलाखी: गंगौर मुशहरी टोल के पास हरलाखी पुलिस ने स्कूटी से 195 बोतल शराब ज़ब्त की
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को करवाई करते हुए गंगौर मुशहरी टोल के निकट लावारिश अवस्था में एक स्कूटी में रखे 195 बोतल शराब जब्त किया। उस मामले में हरलाखी पुलिस ने अज्ञात धंधेबाज के उपर प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज कर मामले की जाँच शुरु कर दी है।