आमला में 22 दिसम्बर 12 बजे करीब नागपुर मंडल के डीआरएम विनायक गर्ग ने आमला रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे अस्पताल और रेलवे कॉलोनी में बने नए आवास का औचक निरीक्षण किया हैं. रेलवे के परिवारजनो कों सुविधा मिल रही हैं. इसकी जानकारी ली हैं.वही 24 दिसम्बर कों संभावित मुंबई जीएम का दौरा होना हैं. usko लेकर नागपुर मंडल के डीआरएम ने रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया हैं।