घाटमपुर: नवेली पावर प्लांट में हुए हादसे में मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने 6 घंटे तक किया हंगामा
घाटमपुर के नवेली पावर प्लांट में मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को छह घंटे तक हंगामा किया।एसडीएम और एसीपी के समझाने पर परिजन ठेकेदार से 3.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और 13 लाख रुपये बीमा से दिलाने के आश्वासन पर सहमत हुए। थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया यह हादसा सोमवार को यमुना तटवर्ती स्थित नवेली पावर प्लांट में हुआ था।