सूर्यपुरा: सूर्यपुरा दावथ नगर पंचायत कोआथ, दिनारा और नटवार में शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को देवी भक्तों ने किया कन्या पूजन
सूर्यपुरा दावथ नगर पंचायत कोआथ दिनारा और नटवार में शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि को बुधवार को 04 बजे तक देवी भक्तों ने अपने अपने घरों और पंडालों में कन्या पूजन किया। आचार्य संतोष पांडेय और पवन पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के अवसर पर देवी भक्त नर नारी अपने अपने घरों और पूजा पंडाल में कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती पाठ कर रहे थे। नवमी तिथि को पाठ समापन के ब