रायसेन: रायसेन जिला सीएम हेल्पलाइन निराकरण में पांचवें नंबर पर, कलेक्टर ने कहा- सुधार की गुंजाइश है
Raisen, Raisen | Sep 14, 2025 रायसेन जिला सीएम हेल्पलाइन निराकरण में प्रदेश के प्रथम पांच जिलों में है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि भले ही हम टॉप-5 में हैं, मगर सुधार की अभी और आवश्यकता है।